तदबीर से तकदीर लिखने की कोशिश कर रहा हूँ अपने आप को तराशने की कोशिश कर रहा हूँ खुदकों दिलके हवाले करने की कोशिश कर रहा हूँ आज फिर इश्क़ तलाशने की कोशिश कर रहा हूँ जो छोड़ गए उन्हे भूलने की कोशिश कर रहा हूँ किसी और को दिलमे बिठाने की कोशिश कर रहा हूँ कण कण में बसे राम; ढूंढने की कोशिश कर रहा हूँ क्या हर दिलमें है राम? जानने की कोशिश कर रहा हूँ दुनियाके लोगोकों समझने की कोशिश कर रहा हूँ इन्सानों में इंसानियत मिले, कोशिश कर रहा हूँ तुषार खेर