Thursday, 21 November 2013

तू धीरज रख

अगर कहाँ है, तो आएगी, तू धीरज रख
ऐसी जल्दी नहीं चलेगी, तू धीरज रख

वक्त बुरा चल रहा है, तो क्या हुआ ए  दिल ?
अच्छा वक्त भी आएगा, तू धीरज रख

अगर आज तुझे उनकी याद सता रही है
तो वो जरूर आएँगे, तू धीरज रख

अगर तुमने उसे सच्चा प्यार किया है तो
वो भी प्यार करेगा, तू धीरज रख

अगर तू जी जान से महेनत कर रहा है
तो फल भी जरूर मिलेगा, तू धीरज रख

Friday, 8 November 2013

काश! ऐसा भी दिन आये !

काश! ऐसा भी दिन आये
मेरे ख्वाबों में आने वाली
अचानक सामने आ जाये

काश! ऐसा भी दिन आये
वो मेरे सामने आ जाये
और मुझे देख शर्मा जाये

काश! ऐसा भी दिन आये
हमारे सामने देखके  वो
बेवजह मुस्कुरा जाये

काश! ऐसा भी दिन आये
मेरे दिलकी  बात वो
बिना कहे ही समझ जाये

काश! ऐसा भी दिन आये
उसके दिल कि बात वो
नज़रों से ही बयान कर जाये

तुषार खेर