सोचता हूँ कुछ लिखूँ , सोचता हूँ क्यां लिखूँ ? प्यार का अहेसास हैं, दिल तेरे नाम लिखूँ ! तुझे मेरे जैसा बनाना हैं मेरी तक़दीर तेरे नाम लिखुँ ? सदा रहे खुश ये चाह है दुआ में तेरा नाम लिखू ? जुग जुग जी तू लाल मेरे मेरी उम्र तेरे तेरे नाम लिखुँ ? सोचता हूँ कुछ लिखू , सोचता हूँ क्यां लिखू ? तुषार खेर