क्यूँ करते हो पैसा पैसा
क्या दे देगा तुमको पैसा?
खाना खरीद लोगे पर
भूख दे पायेगा पैसा?
गद्दा खरीद लोगे पर
नींद दे पायेगा पैसा?
दवाई खरीद लोगे पर
स्वास्थ दे पायेगा पैसा?
किताब खरीद लोगे पर
ज्ञान दे पायेगा पैसा?
ज्ञान दे पायेगा पैसा?
मकान खरीद लोगे पर
घर दे पायेगा पैसा?
सुख के साधन खरीद लोगे पर
क्या सुख दे पायेगा पैसा?
भगवान् की मूर्ती खरीद लोगे
पर भक्ति दे पायेगा पैसा?
क्यूँ करते हो पैसा पैसा
क्या दे देगा तुमको पैसा?
तुषार खेर
No comments:
Post a Comment