Saturday, 14 September 2013

देखना है!

कैसे हैं तुम्हारे हाल, देखना है!
मेरी दुआओं का असर देखना है!!

बड़े ऊपर से आप निचे गिरे हैं, जनाब,
गिरके कैसे सम्ह्लें हैं, ये देखना है !

सुना है मौत के मुह से लौटे है आप,
कैसे मौत को दी है मात, देखना है!

मुश्किल हालत मैं आपने सम्हाला कई सख्सों को
सम्हालने वाला खुद लडखडाया कैसे, ये देखना है !

No comments:

Post a Comment