Friday, 29 August 2014

चुपकेसे

मैंने उसे देखा चुपकेसे
उसने मुझे देखा चुपकेसे

नजरें मिली चुपकेसे
तीर चले चुपकेसे

दिल धड़का  चुपकेसे
प्यार हुआ चुपकेसे

फूल खिला चुपकसे
भंवरा आया चुपकेसे

बात आगे बढ़ी चुपकेसे
शादी भी हुई चुपकेसे

तुषार खेर

No comments:

Post a Comment