माना की वक्त की मार बड़ी तगड़ी होती है पर कई जख्मों की दवा सिर्फ वक्त के पास होती है । माना की जिन्दगी में बड़ी तकलीफें होती है जब तक मौत न आये उन्हें सहेनी होती है । माना की प्यार -मुहोबात में बड़ी ताकत होती है मगर प्यारमें दिल टूटने की आवाज़ नहीं होती है। माना की किसीकेचहेरें पे हसी आना अछ्छी बात होती है मगर दूसरों की बुरी हालत पे आना बुरी बात होती है । माना की मुश्किलें हर इंसान को झेलनी होती है मगर सकारात्मक तरीके से उसे मात देनी होती है । तुषार खेर