रंगीन खुशियों की
बहार है दिवाली
प्रेम और उल्हास का
त्यौहार है दिवाली
दीप की रोशनि से
अँधेरा मिटाना है
सबको गले लगाके
प्यार बाटना है
मिठाइयां खिलाके
खुशियाँ बढ़ाना है
गिफ्ट बांटके अपनों को
खुशहाल बनाना है
आओ खुशियाँ बाटें
दिवाली मनाएं
दिए जलायें
अँधेरा मिटायें।
No comments:
Post a Comment