अल्फाज़ की जुबान कुछ और कहे गयी
बात मेरे मन की तो मन ही में रहे गयी
सुंदर चहेरा देख के नजर उसिपे ठहर गयी
मन को पढ़ पायें , वो चश्म कहाँ रहे गयी
गुड़ सी मीठी बोली उसकी कुछ और कहे गयी
मनके अंदरकी कटुता जाने कहाँ रहे गयी?
चहेरे पे हँसीं की चिलमन चमकती रहे गयी
दर्द-ऐ -दिलकी दास्ताँ , न जाने किधर रहे गयी
जिन्दगी की राह -ऐ-गुजर में नई राहें मिलती गयी
जिस मंजिल की चाह थी, वो जाने कहाँ रहे गयी?
No comments:
Post a Comment