अगर कहाँ है, तो आएगी, तू धीरज रख ऐसी जल्दी नहीं चलेगी, तू धीरज रख वक्त बुरा चल रहा है, तो क्या हुआ ए दिल ? अच्छा वक्त भी आएगा, तू धीरज रख अगर आज तुझे उनकी याद सता रही है तो वो जरूर आएँगे, तू धीरज रख अगर तुमने उसे सच्चा प्यार किया है तो वो भी प्यार करेगा, तू धीरज रख अगर तू जी जान से महेनत कर रहा है तो फल भी जरूर मिलेगा, तू धीरज रख